Hyderabadi dum biryani recipe in hindi

Hyderabadi dum biryani recipe in Hindi

हैदराबादी दम बिरयानी रेसिपी

ingrediants

एक किलो चिकन

एक-दोन बडी प्याज

एक कटोरी हरी धनिया

एक चम्मच केसर

आधा कप दूध

नमक स्वादानुसार

२ चम्मच घी + ५ चम्मच तेल

दीड चम्मच बिर्याणी मसाला

तीन चार लवंग

तीन-चार काली मिर्च

दो तीन तेज पत्ताा

दालचीनी एक बड़ा टुकड़ा

3 – 4 इलायची

2 कटोरी बासमती चावल उबला हुआ

Read more- veg pulav recipe in Hindi

मॅरिनेट करने के लिए

तीन चार कप दही

आठ दस हरी मिर्च बीच से कटी हुई

आधा चम्मच लसूण अद्रक पेस्ट

१ चम्मच लाल मिर्च powder

१ चम्मच हल्दी powder

३/४ चम्मच गरम मसाला

आधा कप कटी धनिया

३/४ कप पुदिने की पत्ती

२ चम्मच निंबु का रस

hyderabadi dum biryani recipe in hindi

method -,

एक प्लेट लीजिए इसमें मैरिनेट करने के लिए जो जो पदार्थ दिए हैं वह सब लीजिए। इसमें चिकन के पीसेज डालिए। इन सब को अच्छी तरह से मिलाइए । चिकन के ऊपर मसालों का अच्छी तरह से कोटिंग होना चाहिए।

चिकन को चार-पाच घंटे के लिए मसाला लगाकर मॅरिनेट करने के लिए रख दे । उतने ही देर मे हम बिर्याणी बनाने की प्रोसेस करते है

सबसे पहले गॅस चालू करके उसके उपर एक कुकर रख देंगे । टॉप गरम होने के बाद सबसे पहले एक चमचा तेल डाल गरम करे ।

फिर उसमें कटे हुए प्याज डालकर भून ले । प्याज अच्छी तरह से फ्राय होने के बाद उस्मे आद्रक लसुन का पेस्ट, गरम मसाला , हलदी पावडर , मिरची पावडर, तेज पत्ता, कटा हुआ धनिया, पुदिना डालकर अच्छी तरह से फ्राय करले।

अब हमारा मासाला भून गया है । एक कटोरी मे दूध और केसर भिगो ले ।

एक कुकर लीजिए । कुकर की सीटी निकाल ले । और उसको आटा लगाकर पैक कर दे ।

उसमें थोड़ा सा तेल डालिए । मॅरिनेट किए हुए चिकन को उस तैल में अच्छी तरह से फ्राई करले ।

इस चिकन के लेयर के ऊपर चावल का एक लेयर बना ले। उसके ऊपर फ्राई किए हुए मसाले , फ्राई किया हुआ प्याज, और बारीक कटा हुआ धनिया परोसे ।

उसके ऊपर घी डालिए । पच्चीस से 30 मिनिट के लिए पकाले ।

और अब हमारी बिर्याणी खाने के लिए तयार है ।

khana khate vakt pani piye ya nahi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *