Sabudana laddu kaise banaye
साबुदाणा लाड्डु रेसिपी हिंदी
ingrediant
साबुदाणा एक कप
पीसी हुई शक्कर एक कप
पचास ग्राम नारियल का चुरा
आठ से दस कटे हुए बादाम
दस से 15 कटे हुए काजू
3___4 इलायची पावडर
3__4 बडे चम्मच pista
nariyal chutney recipe in Hindi
sabudana laddu kaise banaye
METHOD
सबसे पहले गॅस चालू करके इस पर एक कढाई मे धीमी आंच पर सुखा साबुदाणा डालकर भुणले ।
जब साबुदाणा थोडा फुलके बडा और हलका सुनहरे रंग का कुरकुरा हो जाये तो गॅस बंद कर दे और साबुदाणे को ठंडा होने दे ।
साबुदाणा थंडा होने के बाद मिक्सर मे साबुदाणे को पीस कर बारीक पावडर बना ले ।
फिर गॅस चालू करके उसके उपर एक छोटा प्यान रखे । Tomato flue in hindi.
प्यान मे घी दाल के गरम करे । फिर उसमे कटे हुए मेवे दाल कर दो से तीन मिनिट तक भुण ले ।
मेवे अच्छे से भूनने के बाद भुने हुए मेवे घी और इलायची पावडर मिक्सर मे पिसे हुए साबुदाणे के मिक्सर मे डालकर सबको अच्छे से मिलाले और अच्छे से मिश्रण बना ले ।
जब मिक्सर हलका गरम हो उसी समय मिक्सर के अंदर जो मिश्रण है उसके लड्डू बना ले ।
थंडे होने के बाद एअर टाईट डब्बे मे भर के रख दे । आपका साबुदाणा लड्डू बनकर तयार है ।
sabudana laddu kaise banaye and साबूदाना लड्डू रेसिपी हिंदी।