Makhana kaju curry recipe in Hindi

Makhana kaju curry recipe in Hindi

मखाना काजू करी रेसिपी हिंदी

Ingredients

मखाने एक कप

25 काजू

तेल आधा कप जिसमे हम काजू और मखाने तल लेंगे

ग्रेवी के लिए

टमाटर चार

हरी मिर्च दो

पच्चीस काजू एक घंटे पाणी मे भिगोये हुए

हरा धनिया छोटी कटोरी कटा हुआ

दो बडे चम्मच तेल

अद्रक पेस्ट एक छोटी चम्मच

लसून पेस्ट एक चमचा

कसूरी मेथी एक छोटी चम्मच

हिंग थोडीशी

जीरा आधा चम्मच

गरम मसाला आधा चम्मच

हलदी पावडर आधा चम्मच

लाल मिरची पावडर एक चम्मच

धनिया पावडर एक चम्मच

नमक स्वादानुसार

read more – baingan ka bharta recipe in Hindi.

makhana kaju curry recipe in Hindi

METHOD

टमाटर को धोकर बडे तुकडो मे काट लीजिए । हरी मिर्च और टमाटर मिक्सर मे पीस कर पेस्ट कर लीजिये ।

भीगे हुए काजू को भी इन के साथ मे हि डाल दीजिए और बारीक पीस लजिए।

ग्रेवी के लिए मसाला भून लिजिये ।‌ पॅन गरम कीजिए और pan मे तेल डाल दीजिए । तेल गरम होने पर जीरा डाल दीजिए ।

अब अद्रक पेस्ट , लसूण पेस्ट , हल्दी पावडर , कसूरी मेथी और धनिया पावडर डालकर मसाले को थोडा सा भून लीजिय ।

अब पिसा हुवा मसाला डाल दीजिए। लाल मिरची पावडर भी डाल दीजिए और मसाले को तब तक भुनी ये कि उसके उपर तेल न तैरने लगे।

जब तक मसाला बनता है तब तक दुसरे गॅस पर काजू मखाने तलकर तयार कर लिजिए। हलका ब्राऊन होने तक तलकर निकाल लिजिए।

दुसरी कढ़ाई मे तेल डाल कर गरम कीजिए । मिडीयम गरम तेल मे काजू डालकर हलका ब्राऊन होने तक तलकर निकाल लिजिए।

अब थोडेथोडे मखाने डालकर हलके ब्राऊन होने तक तालकर निकाल लिजिए । सारे मखाने तलकर तैयार कर लिजिए ।

मसाले को बीच मे चलाते हुए भून कर तयार कर लिजिए । मसाले से तेल अलग होने लगा है । तो समझ ना मसाला भून गया है ।

भुने मसाले में एक कप पानी डाल दीजिए । गरम मसाला, नमक और थोडासा हरा धनिया डालकर मिला दीजिये ।

ग्रेव्ही मे उबाल आने के बाद भुने मखाने और काजू डालकर मिला दिजीये। सब्जी को ढककर 34 मिनट तक स्लो गॅस पर पकने दीजिए, ताकी काजू और मखाने के अंदर सारे मसाले मिल जाये ।

मखाना काजू करी सब्जी तयार हे। सब्जी को प्याले मे निकाल दीजिए और उपर से हरे धनिया या फिर क्रीम डालकर सब्जी को परोसी ये।

मखाना काजू करी को चपाती, नान या चावल पराठा के साथ परोसी ये । food kart for 1 year old baby.

makhana kaju curry recipe in Hindi and मखाना काजू करी रेसिपी इन हिंदी एक्सप्लेन इन डिटेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *