Methi ke parathe recipe in Hindi

Methi ke parathe recipe in Hindi

मेथी के पराठे रेसिपी हिंदी

ingrediant

4 कप गेहूं का आटा

एक कप बेसन

बारीक कटी हुई दो कप मेथी

लसुन की कलिया ६ – ७ बारीक कटी हुई

तीन हरी मिरची बारीक कटी हुई

एक चम्मच अद्रक बारीक कट हुआ

एक छोटा चम्मच अजवाइन

स्वादानुसार नमक

तेल

chicken 65 recipe in hindi.

methi ke parathe recipe in Hindi

Method

सबसे पहले एक बर्तन मे आटा और बेसन छान ले । मेथी को अच्छे से साफ करणे रखें ।

मेथी साफ होने के बाद पानी से धोकर बारीक काट ले । बादमे मेथी मे अद्रक लसुन और हरी मिरची डालें ।

इन सब को मिक्सर मे अच्छी तरह से पीस ले और उसकी पेस्ट तयार कर ले ।

अब आटे और बेसन मे मेथी का पेस्ट और अजवाइन डालकर नरम गुंदे । सात हि मे स्वादानुसार नमक भी डाले ।

आप चाहे तो इसमें बारीक कटी हुई मेथी भी डाल सकते हो ।

अब इसके छोटे-छोटे गोले बना दे। अब त्रिकोण या गोल आकार में पराठे बेल ले ।

गॅस चालू करके उस पर एक तवा रखिये । तवा गरम होने के बाद फिर तेल डाल कर तवा चिकना करे ।

और अब इस पराठा को सेक ले । पराठे को अलट पलट कर उस पर तेल लगाये और दूसरी तरफ से भी सेक लेे।

इतर सारे पराठे बेलकर सेक ले । गरमागरम मेथी के पराठे चटणी दही या फिर आलू की सब्जी के साथ परो से।

methi ke parathe recipe in Hindi and मेथी के पराठे रेसिपी हिंदी में बताइ हैं। Depression meaning in Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *