Mishti doi recipe in hindi

Mishti doi recipe in hindi

मिष्टि दोई रेसिपी हिंदी

ingrediant

फुल क्रीम दूध एक लिटर

इलायची चार

दही चार चम्मच

चिनी आधा कप

read more – gobi matar masala recipe in hindi.

mishti doi recipe in hindi

Method

दूध को बर्तन मे डालकर पहले गॅस पे उबाल आणे तक गरम कर दीजिए ।

जब इस मे उबाल आने लगे तब आग को धीमी कर दीजिए और दूध को बराबर चलाते हुए आधा होने तक उबाल ते रहे ।

दूध को अच्छी तरह से चलाना जरूरी होता है ताकि यह बर्तन के तले पर न चिपके।

दूध उबल कर गाढा होकर जब आधा हो जायेगा तब गॅस बंद कर दीजिए। आधी चिनी और इलायची का पावडर मिला दिजीए । बची हुई चिनी को कैरेमलाइज caramalise कर लिजिये ।

चिनी को caramelise करने के लिए , बर्तन मे चीनी डालकर मिडीयम गॅस पर रखिये और चीनी को चमचे से लगातार चलाते रहे ।

थोडी देर मे चीनी पिघलना शुरू हो जायेगी । चिनी को लगातार चलाते रहिये । चिनी अच्छी तरह पिघलने पर क्यारमलाईस हो जाने पर इसे दूध में डालकर अच्छी तरह से मिला दीजिए ।

चीनी मिले दूध को जमाने के लिये मीठी के बने कुंड ले लीजिए और इस मे दूध को डाल दीजिए। दूध न जादा गरम औरं न जादा थंडा होना चाहिये । दूध मीडियम गरम होना चाहिए ।

दूध से भरे कुलन मे दो चम्मच दही डालकर इसे मिला लिजिये । और ढक कर जमाने के लिए किसी गरम स्थान पर रख दीजिए ।

दूध को जमाने मे दस से बारा घंटे का समय लग जाता है। दूध के जमने पर मिस्ती दोई तयार है ।

mishti doi recipe in hindi and मिष्टि दोई कैसे बनाएं हिंदी। Eczema treatment in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *