Mix veg sandwich recipe in Hindi
मिक्स वेज सैंडविच कैसे बनाएं
ingrediant
ब्राऊन सँडविच ब्रेड 8 पीस
गाजर एक मध्यम आकार का
सिमला मिर्च एक
आलू दो मध्यम आकार
प्याज एक
काली मिर्च पावडर छोटी चम्मच
हरा धनिया बारीक कटा हुआ
नमक स्वाद नुसार
बटर या घी सँडविच पर लगाने के लिए
mix veg sandwich recipe in Hindi
METHOD
सबसे पहले गाजर , सिमला मिरची , पाणी मे अच्छे से नो धो डालें । सबको कद्दू कस करके उसका सारा पानी निकाल दे ।
शिमला मिर्च और प्याज को बारीक काटले ।। गॅस चालू करते कुकर मे आलू को उबालने के लिए रख दे।
आलू उबलने के बाद मेस smash करले । फिर सारी सब्जी ओको अच्छे से मिला ले। ।
उसमे नमक और काली मिर्च और हरा धनिया भी मिला दे ।
ब्रेड के बीच मे रख के दोनो तरफ से हलकासा बटर या घी भी लगा दे ।
सँडविच मेकर या फिर तवे के उपर रखकर दोनो तरफ से सुनहरा होने तक सेकले ।
आपका व्हेज सँडविच तयार है। Madhumakhi katne par kya kare.
गरमागरम सँडविच सुबह के नाष्ते मे खाईये।
मिक्स वेज सैंडविच बनाने का तरीका and mix veg sandwich recipe in Hindi.