Palak paneer recipe in hindi
पालक पनीर रेसिपी हिंदी मे
ingredients
पालक500 gm
पनीर 250 gm एक चौकोर तुकडो मे काटले
तेल तीन चम्मच
हिंग एक चुटकी
जीरा आधा चम्मच
हलदी पावडर आधा चम्मच
प्याज दो
लसूण चार पाच पंखुड़िया
हरी मिर्च दो
अद्रक एक टुकडा
क्रीम या मलाई दो चम्मच
नमक स्वादानुसार
गरम मसाला एक छोटा चम्मच
read more – shahi paneer recipe in Hindi.
palak paneer recipe in hindi
METHOD
पालक की दांडिया तोडकर हटा दीजिए । पत्तो को अच्छी तरह से दो बार धोकर एक बर्तन मे डालिये ।
एक चौथाई कप पानी डाल कर, ढक कर उबालने रख दिजीये। ५ _६ min मे पालक उबल जाता है । गॅस बंद कर दीजिए पालक को थंडा होने दीजिए।
पनीर के चौकोनी टुकडे काट लीजिये । आप पनीर को तलकर या बिना तले दोनो तरीकेसे तरी मे डाल सकते है ।
पनीर को तलने के लिए कढाई मे तेल गरम किजीये । पनीर के टुकड़े डाल कर हलका गुलाबी होने तक तल लिजिये।
कढाई मे तेल डाल कर गरम कीजिए। गरम तेल मे हिंग और जीरा डाल दीजिए। जीरा भूनने के बाद प्याज और लहसुन का पेस्ट डालिये ।
यह मिश्रण गुलाबी होने तक भुनीये, हल्दी भी मिला दीजिए । क्रीम या मलाई डालिये और मसाले तब तक भुनी ये जब तक मसाले के उपर तेल न निकलने लगे ।
ऊबाले गये पालक को थंडा होने के बाद मिक्सर मे पीस लीजिये । पालक के पेस्ट को भुने हुए मसाले मे मिला दीजिए ।
कुछ देर पालक को मसाले के साथ भुनीये फिर, तरी मे अपने अनुसार आपको जितनी गाढ़ी या पतली रखनी है पाणी और नमक डाल दीजिए ।
उबाल आने के बाद पनीर के तुकडे डाल दीजिए । २_३ min ढक कर धीमी आंच पर पकाएंये । सब्जी मे गरम मसाला मिला दिजिये और गैस बंद कर दिजिये । palak पनीर की सब्जी तेय्यार हे ।
पालक पनीर की सब्जी को प्याले मे निकालीये । एक छोटी चम्मच मलाई डालकर सजाये । गरमागरम सब्जी रोटी या चावल के सात परोस दे ।
palak paneer recipe in Hindi and पालक पनीर रेसिपी हिंदी। How to remove pimples in hindi.