Paneer 65 recipe in hindi
पनीर 65 बनाने का तरीका
ingrediant
पनीर 250 gm
हरी मिरची
अद्रक एक तुकडा
करीपत्ते
हरी धनिया कटी हुई
दही दो बडे चम्मच
चावल का आटा दो बडे चम्मच
नमक स्वाद नुसार
लेमन ज्यूस एक छोटा चम्मच
कश्मीरी लाल मिरची पावडर छोटा चम्मच
green chutney banane ka tarika
paneer 65 recipe in hindi
METHOD –
पनीर को लंबे और चौडे तुकडे मे काटले । अद्रक को छिलकर धो लें। हरी मिरची का दंड हटाकर इसे भी धो लें।
करी पत्ते को धोकर साफ करे । अद्रक हरी मिर्च , कढीपत्ता और हरी धनिया को मिक्सर मे बारीक पिसले ।
अगर जरूरत हो तो थोडासा पानी भी मिला सकते है । किसने के लिए ।
एक बर्तन ले और उसमे पेस्ट ले । अब इसमे दही चावल का आटा , नमक , कश्मीरी लाल मिरची का पावडर और नींबू मिलाये ।
अब इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाये । How to remove pimples in hindi.
अब इस मसाले मे पनीर के तुकडे डाले और सभी तरफ से मसाले मॅरीनेट करे । बीस या पच्चीस मिनट के लिए अलग रखे । ताकी मॅरीनेट अच्छे से हो सके ।
अब गॅस चालू करके उसके । उपर एक कढाई रखे । कढाई मे तेल गरम करे ।
मसाला लगाई हुए पनीर को कडाई मे अच्छे से तले । तले पनीर को किचन पेपर पर निकाले । आपका पनीर 65 अब तैयार है ।
स्वादिष्ट पनीर 65 परोसने के लिए तयार है । इसे आप धनिया चटणी या किसी और चटणी के साथ परोस सकते है ।
paneer 65 recipe in hindi and पनीर 65 बनाने का तरीका।