Sev tamatar ki sabji

Sev tamatar ki sabji

2 कप टमाटर

1 कप सेव

3 चमच लहसून बारीक कटा हुआ

1 चम्मच तेल

1 चम्मच राई

1 चम्मच जिरा

1/3 चम्मच हिंग

1 चम्मच धनिया पावडर

1/2 कप पाणी

1 एक चम्मच स्वादनुसार

नमक स्वाद नुसार

हरा धनिया कटा हुआ

lauki ki sabji

Sev tamatar ki sabji

METHOD

सबसे पहले टमाटर को पानी से अच्छे से धोकर बारीक काट ले ।‌ उसके साथ लसुन को छिलकर बारीक काट ले ।

फिर गॅस चालू करके एक प्यान मे एक चम्मच तेल गरम करे । गरम तेल मे राई और जीरा डाल कर उसे पकने दे ।

फिर हिंग और कटा हुवा लसूण डालकर एक मिनट के लिए पकाये। उसके बाद टमाटर डालकर पकने दे ।

टमाटर अच्छी तरह गल जाये , फिर हलदी पावडर, लाल मिरची पावडर, धनिया पावडर और स्वादनुसार नमक डालकर लगभग दस मिनिट के लिए पकाये ।

अच्छे से पकने के बाद उसमे एक चम्मच चिनी डाल कर अच्छी तरह से मिलाये ।

सेव को गरम करके उपर से डाले । उसके बाद बारीक कटा हुआ धनिया डालकर सर्व करे । आपकी सेव टमाटर की सब्जी तैयार है।

azithral side effects.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *