Lauki ki sabji

Lauki ki sabji

लौकी की सब्जी कैसे बनाएं

ingrediant

एक छोटी ताजी लौकी

एक प्याज कटा हुआ

1__2 टमाटर कटे हुए

दो चम्मच ताजा कद्दू कस करा हुवा नारियल

तीन चम्मच भूमी मूंगफली

5__6 लसुन

2__3 हरी मिर्च

1/4 चम्मच हलदी

1/4 चम्मच लाल मिरची पावडर

2 चम्मच तेल

नमक स्वाद नुसार

हरा धनिया बारीक कटा हुआ

baby corn matar curry recipe in hindi

lauki ki sabji

Method

लौकी को छिलकर छोटे छोटे तुकडे मे काट ले । उसके बाद लौकी को पानी से दधो ले ।

गॅस चालू करके उसके उपर एक कुकर मे , लौकी , टमाटर, हरी मिर्च और हल्दी डालकर बिना पानी के एक सिटी आने तक पका ले । लोकी पाणी बचा लेगी ।

गॅस चालू करके उसके उपर एक कढाई रख दे । कढाई मे एक चम्मच तेल गरम करे और उसमे कटिं हुई प्याज और बारीक कटिंग करके लसुन डाल दे ।

अब इसे अच्छे से पका ले । ठंडा होने के बाद प्याज , लसुन , कोकोनट और मूंगफली को मिलाकर पेस्ट बना ले ।

पेस्ट बनाने के बाद अब फिर से गॅस चालू करके, उसके उपर एक कढाई मे तेल गरम करे ।

उसमे जीरा डाले और पिसा हुआ पेस्ट डालकर दो मिनिट के लिए पकाई हुए और उगली हुई लौकी को नमक और लाल मिरची पावडर डालकर पाच मिनिट और पकाये ।

उसके बाद फिरसे गॅस बंद करे । Namak jyada khane ke nuksan ।

गरमागरम लौकी की सब्जी हरी धनिया से सजा कर रोटी के साथ परोसीये । आपकी लोकी की सब्जी तैयार है ।

lauki ki sabji banane ka tarika and लौकी की सब्जी कैसे बनाएं यह बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *