Baingan curry recipe in hindi

Baingan curry recipe in hindi

बैंगन करी कैसे बनाएं

Baingan curry recipe in hindi

ingrediant

500 gm बैंगन

बैंगन मॅरीनेट करने के लिए –

दही तीन ते चार चम्मच

बेसन दो चम्मच

नमक स्वाद नुसार

गरम मसाला छोटी चम्मच

तेल तलने के लिए

करी बनाने के लिए ___

टमाटर

हरी मिरची

अद्रक एक तुकडा

छिले मूंगफली के दाने दो चम्मच

ताजा दही 1/4 कप

तेल 2__3 बडे चम्मच

हिंग थोडीशी

जीरा आधा छोटी चम्मच

हलदी पावडर आधा चम्मच

धनिया पावडर एक चम्मच

लाल मिरची छोटी चम्मच

गरम मसाला 1/4 चम्मच

नमक स्वाद नुसार

हरा धनिया बारीक काटा हुआ

paneer butter masala recipe in hindi.

baingan curry recipe in hindi

ingrediant

बैंगन को धोकर छिल ले और इन्हे पाणी मे डूबा कर रखे । अब बैंगन को मॅरीनेट करने के लिए एक बाऊल रिजीज ।

उसमे फेटा हुआ दही , नमक, गरम मसाला और बेसन डालकर इन सबको अच्छे से मिला ले ।

बैंगन को चौकोन तुकडो मे काटले । बैंगन के तुकडे को तयार मसाले मे मिलाकर 15 से 20 मिनिट के लिए मॅरीनेट होने के लिए बाजू मे रख दीजिये ।

कुछ देर बाद बैंगन मॅरीनेट हो जायेगा। इन्हे तलने के लिए गॅस चालू करके उस पर एक कढाई मे तेल डालकर गरम करले ।

गरम तेल मे बैंगन के तुकडे एक एक करके डाले । जितने तुकडे आसानी से डाल कर तले जा सके उतने डाल दे ।

उन्हे अलट पलटकर हलका ब्राऊन होणे तब तले और फिर एक प्लेट मे निकाल कर रख दे ।

तरी बनाने के लिए

टमाटर , हरी मिरची और अदरक को पानी से अच्छे से धो ले। हरी मिर्च के दंडे हटाले और अद्रक को छिले ।

अब इन तीनों को बडे बडे तुकडो मे काटकर इनके साथ मुंगफली के दानो को भी मिक्सर मे बारीक पेस्ट बनाकर ले ।

गॅस चालू करके उसके उपर एक कढाई रख दे । कढाई मे दो से तीन चम्मच तेल डालकर गरम करले ।

एकदम गॅस स्लो रख कर इस मे हिंग और जीरा डालकर भून ले । इसके बाद हल्दी पावडर और धनिया पावडर डालकर टमाटर मूंगफलीवाला पिसा मसाला डाल ले ।

लाल मिरची पावडर डालकर इसे तेल छोडणे तक अच्छे से भून लें।

जब तेल मसाले के उपर तेरणे लगे तो इसमे फैटी हुई दही डालकर मिला ले । चम्मच से चलाते हुए इसे फिरसे तेल छोडने तक अच्छे से भुनले ।

जब मसाला बन जाये तो इसमे तले हुए बैंगन के तुकडे डालकर मिला ले ।

आपको जितनी गाढी तरी पसंद है उसके अनुसार इसमे एक या दो गिलास पानी डाल दे । स्वादनुसार नमक मिलाये और इसमे उबाल आने तक चलाते हुए पकाये ।

सब्जी मे गरम मसाला डालकर मिला दे । इसे ढक कर पाच मिनट तक पकने दे । Head lice treatment in hindi ।

इतने समय मे मसालो का स्वाद बैंगन मे भर जायेगा । उसके बाद गॅस बंद करके उसके उपर कटा हुआ धनिया डाल दे ।

बैंगन करी तैयार हे । गरमागरम बैंगन करी को बाउल मे निकाल कर हरा धनिया डालकर सजाये और चपाती पराठे या चावल के साथ परोसे ।

baingan curry recipe in hindi and बैंगन करी कैसे बनाएं हिंदी में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *