Besan ki barfi

Besan ki barfi

बेसन बर्फी कैसे बनाएं

ingrediant

बेसन 500 gm

चिनी 500 ggm

खवा 250 gm

पाणी 250 ml

घी 500 gm

बादाम पिस्ता काजू आधी कटोरी बारीक कटे हुए

इलायची का पावडर एक चम्मच

नारियल पावडर एक कप

read more – kaju Korma recipe in Hindi.

besan ki barfi

Method

गॅस चालू करके उस पर एक नॉन स्टिक या भरी कढाई मे घी डालकर गरम करे । फिर उसमे बेसन को छान कर डाले ।‌

गॅस की आंच धीमी रखे और अच्छे से हिलाते हुए भूने । ब्राऊन कलर का होने पर गॅस बंद करले और उतारले ।

अब ग्यासपर एक कढाई रख कर उसमे पानी डालकर गरम करले । उसमे चिनी डाले और उबल ने दे । इस की दो तार की चाशणी बनानी है ।

जब चाशणी गाढी होने लगे तो चम्मच से निकाल कर एक बूंद प्लेट मे डाले ।

और थोडा थंड होने पर अंगूठे और उंगली के बीच तार बनाके देखेे। अगर चाशणी मे तार बन रहे है तो चाशणी तयार है ।

इस मे बेसन और खवा मिलाके अच्छे से मिक्स कर ले । फिर गॅस बंद कर दे ।

इसमे नारियल का पावडर , पीसी हुई इलायची भी मिला दे । बारीक कटे हुए मेवे भी मिला दे।

उसके बाद एक थाली ले , उसमे घी लगा ले और बेसन का मिश्रण उसमे डालकर फैला दे ।

जब मिश्रण थंडा होकर सेट हो जाये तो इसे बर्फी के आकार मे काट ले । अब आपकी स्वादिष्ट बेसन की बर्फी तयार है।

एअर टाईट डब्बे मे भरकर रखे । खुद भी खाये और खिलाये ‌।

besan ki barfi recipe in Hindi and बेसन बर्फी रेसिपी हिंदी में। Read more – Angioplasty in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *