Sindhi kadhi recipe in hindi

Sindhi kadhi recipe in hindi

सिंधी कढ़ी रेसिपी कैसे बनाएं

ingrediant

आधा कप मोठा स्लाईस्ड गाजर

आधा कप मोठा स्लाईस्ड आलू छीला हुआ

तीन सहजन फल्ली चार तुकडे मे कटी हुई

आधा कप भेंडी

एक बडा चम्मच तेल

एक चम्मच सरसो के दाने

एक चमचा मेथी के दाने

चार कडीपत्ता

आधा चम्मच हिंग

आधा कप बेसन

आधा चम्मच हल्दी

एक चम्मच मिर्च पावडर

नमक स्वादनुसार

थोडीशी इमली

एक चम्मच चिनी

थोडासा बारीक काटा हुआ हरा धनिया

mix veg soup recipe in hindi

sindhi kadhi recipe in Hindi

Method

गॅस चालू करके उसके उपर एक कप पाणी डालके उबालने के लिये रख दीजिए । नॉनस्टिक कडाई मे दो कप पाणी उबालिये ।

उसमे गाजर, आलू और सहजन पल्ली डालिये । स्लो गॅस पर दस मिनिट या फिर सब्जियो के नरम होने तक पकाये ।

सब्जी या पकने के बाद बिना छान एक तरफ रख दीजिए।

उसके बाद गॅस पर एक दुसरी नॉनस्टिक कढाई मे एक चम्मच तेल गरम किजीये ।‌ उसमें भिंडी डालिये और स्लो गॅस पर दो से तीन मिनिट भुनीये।

भिंडी भुनने के बाद एक तरफ रख दिजीये ।

उसी कढाई मे बचा हुआ तेल डालिये । उसमे सरसो मेथी के दाने , कढीपत्ता और हिंग डालिये , और स्लो गॅस पर थोडी देर भूनने के लिए रख दीजिए ।

फिर उस मे बेसन डालिये, अच्छे से मिलाये और स्लो गॅस पर हलकासा भुरा रंग होने तक पकाये ।

उसमे हलदी और आधा कप पाणी डालिये और गाठे न रहने तक अच्छे से मिलाये । उसके बाद उसमे पकी हुई सब्जीया पानी के साथ डालिये ।

अच्छे से मिलाये और मध्यम गॅस पर पकने के लिए रख दीजिए । उसमे लाल मिर्च का पावडर , नमक , इमली का पल्प और चिनी भी डालिये ।

female infertility causes in Hindi.

अच्छे से मिलाये और स्लो गॅस पर दस मिनिट बीच बीच मे हिलाते हुए पकाये ताकी गाठी न हो ।

इसमे धनिया और भेंडी डालिये । अच्छे से मिलाये और बारीक गॅसवर थोडी देर बीच बीच मे हिलाते हुए पकाएं ।

और इसी तरह आपकी सिंधी कढ़ी तैयार है । गरमागरम परोसी ये ।

sindhi kadhi recipe in Hindi and सिंधी कढ़ी रेसिपी हिंदी में बताइ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *