Kaju Korma recipe in Hindi

Kaju Korma recipe in Hindi

काजू कोरमा रेसिपी हिंदी में

ingrediant

50 ग्राम काजू

ग्रेवी के लिये

4__ टमाटर

अद्रक एक टुकडा

1__ हरी मिर्च

10__12 ___ काजू मसाले मे डालकर पीसने के लिए

100__ gm क्रीम

2__3 तेल बडे चम्मच

हरा धनिया बारीक कटा हुआ

हिंग थोडीसी

जीरा आधा चम्मच

गरम मसाला ___

बडी इलायची एक

लवंग दो

काली मिर्च ६__७

दालचीनी २__३

नमक स्वादानुसार

गरम मसाला आधा चम्मच

लाल मिर्च आधा चम्मच

हल्दी पावडर आधी चम्मच

धनिया पावडर एक चम्मच

read more – aloo tikki recipe in hindi.

kaju korma recipe in hindi

METHOD

सबसे पहले टमाटर , हरी मिर्च , अद्रक और काजू को पीसकर बारीक पेस्ट बना लीजिए । अब गॅस चालू कर के पेन गॅस पर रख कर गरम कीजिए

प्यान मे तेल डालिये । तेल को हलका गरम होने पर काजू डालकर लगातार चलाते हुए हलकासा कलर चेंज होने तक भुन लीजिये ।

तेल मे जीरा डालकर भुने । जिरा भुनने के बाद हिंग हलदी पावडर गरम मसाला बडी इलायची को छीलकर उसके बीज डाल कर हलका सा भुन लीजिए ।

अब टमाटर , काजू , हरी मिर्च , अद्रक का पेस्ट डालकर मसाले को चम्मच से चलाते हुए तब तक भुने जब तक मसाले पर तेल तैरता न दिखे ।

उसमें लाल मिरची पावडर भी डाल दीजिए । अब हमारा काजू कोरमा तेय्यार है ।

shahad ke fayde.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *