Bhakarwadi recipe in hindi

Bhakarwadi recipe in hindi

भाकर वडी रेसिपी हिंदी

मैदा एक कप

बेसन आधा कप

तील आधा कप

लाल मिरची पावडर तीन चम्मच

नमक स्वादानुसार

तेल

बडीशेप एक चम्मच

दो चम्मच इमली का पाणी

read more – karele ki kalonji kaiise banaen

bhakarwadi recipe in hindi

METHOD

सबसे पहले मैदा मे नमक एक चम्मच , और तेल डालकर गरम पाणी से आता गुंथले। और इसे तीन घंटे के लिए ढक कर रख दे।

अब हम एक बर्तन लेकर उसमे बेसन , सुखा नारियल , लाल मिरची पावडर , तिल और नमक डाल देंगे ।

इन सारे मिश्रण को अच्छी तरह आपस मे मिला ले। सात हि मे बडीशेप और ईमली का पानी भी ऊस मिश्रण मे मिक्स कर दे।

गुंथे हुए आटे की बडी और मोठी आकार मे रोटी बेल ले । अब रोटी के ऊपर पहले से बनाया गया बेसन का मिश्रण डाल दे ।

और रोटी को गोल करके रोल करले। रोटी को लपेट कर दस मिनिट के लिए साईड मे रख दे ।

अब हम ग्यास चालू करके उसके उपर एक कडाई रखें डे । Who is responsible for girl child birth?

कढाई मे तेल डाल कर रोटी के गोल को डीप फ्राय करले । तलने के बाद इसे अपने मनपसंत आकार मे काटले और आपकी भाकरवडी तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *