Vanilla custard ice Cream recipe in hindi

Vanilla custard ice cream recipe in hindi

वनीला कस्टर्ड आइसक्रीम कैसे बनाएं

ingredients

2 and 1/2 कप दूध with फुल क्रीम

एक चम्मच कस्टर्ड

चार चम्मच चिनी

दो चम्मच वनीला एसेन्स ( vanila )

1 or 3/4 कप क्रीम

गार्निशिंग केे लीये नट्स और चेरी

सबसे पहले कस्टर्ड और दूध

bhakarwadi recipe in Hindi.

vanilla custard ice cream recipe in hindi

METHOD

आईस्क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले कस्टर्ड को दूध और चीनी मे मिक्स करे ।

इसके बाद बाकी बचे दूध मे चीनी मिलाकर उबाल ले। फिर इस मे बनाया हुआ कस्टर्ड मिला ले और दोबारा उबाले ।

अब हम उबले हुए कस्टर्ड को थंडा होने के लिये रख देंगे ।

फिर इस मे वनीला एसेंस और क्रीम को डालकर मिक्स करेंगे । उसके बाद कंटेनर मे भरकर फ्रिज मे रख दे ।

और ध्यान रहे अगर कंटेनर टाइट बंद नही होगा तो इस मे गाठ बन जाएगी । इस क्रिया को दोबारा दोहराये ।

फ्रिज मे हम इसे दो घंटे जमने के लिये रख देंगे । जमने के बाद ईसे निकाल कर हलका सा blend ब्लेड करे और दोबारा फ्रिज मे रख कर छोड दे ।

अब हमारा आईस्क्रीम बन कर तयार है । गार्निशिंग के लीये चेरी ओर नट्स का इस्तेमाल कर सर्व करे ।

female infertility causes in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *