Chinese veg soup recipe in hindi

Chinese veg soup recipe in hindi

चाइनीस वेज सूप कैसे बनाएं

ingrediant

1/2 शिमला मिरची

एक बंद गोभी का पत्ता

1/4 टमाटर

एक प्याज

एक गाजर

एक पालक का पत्ता

एक छोटीसी फुल गोभी

एक फ्रेंच बीन

तीन से चार पुदिना पत्ती

3__4 हरा धनिया पत्ती

एक तुकडा अद्रक

1__2 लसून

1/2 चम्मच लाल मिरची पावडर

1/2 चमच सोया सॉस

नमक स्वाद नुसार

एक चम्मच तेल

एक चम्मच कॉर्नफ्लोर

तीन कप पाणी

1/2 चम्मच चिनी

veg noodle soup in hindi

Chinese veg soup recipe in hindi

METHOD

शिमला मिरची, बंद गोभी का पत्ता , टमाटर , प्याज , गाजर , पालक का पत्ता , छोटीसी फुलकोबी , फ्रेंच बीन सारी सब्जियो को पानी से ढोकर बारीक काटले ।

गॅस चालू करके उसके उपर एक पॅन रख दे । प्यान मे तेल गरम करे ।

इस मे सभी सब्जीया डालकर पाच मिनिट तक चलाये । तीन कप पाणी डालकर उबलणे दे ।

बाकी बचे हुए पाणी मे कॉर्नफ्लोर मिलाकर सूप मे डाल दे और सब को उबलने दे ।

जब सुप गाढा हो जाये तो इसमे सोया सॉस, नमक , चिनी , crushed चिली दाल दे ।

ऊपर से हरा धनिया , कटा हुआ पुदिना , पत्ती लसूण की पेस्ट , मिरची पावडर सब डालकर अच्छे से चलाते हुए पाच मिनिट तक रख दिजीये ।

आपका चायनीज व्हेज सूप तैयार है। अच्छी तरह मिलाये । हरी मिर्च और सोया सॉस के साथ सर्व करे ।

chinese veg soup recipe in hindi and चाइनीस वेज सूप बनाने का तरीका। Masse kaise hataye.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *