Dhokla recipe in hindi

Dhokla recipe in hindi

ढोकला कैसे बनाएं

ingrediant

बेसन 1 1/2 कप

सुजी रवा 2 बडे कप

नींबू का रस 2 चम्मच

तेल 2 चम्मच

चिनी 2 चम्मच

इनो पावडर 2 छोटी चम्मच

नमक स्वाद नुसार

तडका लगाने के लिए

तेल 2 चम्मच

राई के दाने 1 छोटी चम्मच

हरी मिरची 4 लंबी कटी हुई

चिनी 2 चम्मच

हरा धनिया बारीक कटा हुआ

करीपत्ते

Veg cutlet recipe in Hindi

dhokla recipe in hindi

METHOD

सबसे पहले एक बडा बर्तन ले । उसमे बेसन और सुजी को छान ले और बर्तन मे बेसन , सुजी , चिनी और पानी को डालकर अच्छी तरह मिला लिजिए ।

जब तक चिनी घूल न जाये और बेसन का घोल हलका हो ना जाये । तब तक आटे का घोल बनाते रहे।

अब घोल मे नमक , निंबु का रस , तेल भी डालकर अच्छे से मिला लीजिए । घोल के अंदर गुठले ना पडणे पाये ।

गॅस चालू करके एक कुकर मे या जिस बर्तन मे ढोकले का बर्तन आ जाये उसमे दो ग्लास पाणी डालकर रख दिजीए ।

ढोकला बनाने के बर्तन मे तेल लगा के चिकना कर ले। अब ढोकले के मिश्रण में इनो डालकर अच्छी तरह फेठ कर मिला दीजिए और इसे तेल लगे हुए बर्तन मे डाल दीजिए ।

इस बर्तन को गरम हो रहे पानी के बर्तन मे रख दिजीये । ध्यान रखे की पाणी मिश्रण के बर्तन मे नही जाना चाहिए ।

इसलिये मिश्रण के बर्तन के नीचे कोई कटोरी भी रख सकते है ।

इसे दस मिनिट के लिए गॅस पर पकने के लिए रखे । पकने के बाद एक चाकू को डालकर चेक करे की ढोकला पक गया है या नही ।

अगर ढोकले का मिश्रण चाकू पर लगा हुआ निकले तो अभी ढोकला पुरी तरह से पक्का नही है । उसे थोडी देर और पकने दे । फिर बाहर निकाले ।

ठंडा होने के बाद चाकू की सहायता से ढोकला प्लेट में निकाले । अब ढोकला को चाकू से अपने मनपसंद तुकडो मे काट लीजिए ।

तडका लगाने के लिए –

चिनी को आधे कब पानी मे घोल दिजीये और नींबू का रस भी उसमे मिला दीजिए ।

गॅस चालू करके उसके उपर एक छोटी कढाई या तडके का बर्तन रख के दो चमचे तेल डालकर गरम कीजिए ।

तेल में राई डाल दीजिए । राई तडकने के बाद हिंग हरी मिरची और कढीपत्ता डालकर भूने दीजिए ।

फिर चिनी और नींबू का पानी तडके मे मिला दीजिए और अच्छे से उबलने दिजीये । ईसके बाद गॅस बंद कर दीजिए ।

इस तडके को चम्मच की सहायता से ढोकले के सभी टुकडो पर डालिये । ढोकला तैयार है ।

उपर से हरी धनिया से सजा दीजिए और चटणी के साथ गरमागरम परोसी ये ।

dhokla recipe in hindi and ढोकला बनाने का तरीका। Vajan badhane ke upay ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *