Fish fry masala recipe in Hindi

Fish fry masala recipe in hindi

फिश फ्राय मसाला

बांगडा मच्छी 4

ingrediant

सुखी कसुरी मेथी

एक चम्मच गरम मसाला

एक चम्मच आद्रक लसुन की पेस्ट

दो चम्मच टोमॅटो सॉस

एक चम्मच मिरची की पेस्ट

नमक स्वादानुसार

मछली मसाला एक चम्मच

सोफ आधा चम्मच

मूंगफली चटनी के लिए

एक चम्मच लाल मिरची पावडर

एक चम्मच तील का बीच

एक कटोरी दही

एक नींबू

ब्रेड क्रम्स

दो अंडे

पुदिने की पत्तिया

दो तीन बडे चम्मच ।

read more matar paneer recipe in hindi.

Fish fry masala recipe in hindi

METHOD

सबसे पहले मछली के लिए मिश्रण बनाये । आधा नींबू नीचोडे , दो अंडे फोडकर उस मे थोडी सोफ , कसुरी मेथी , एक छोटा चम्मच अद्रक लसूण पेस्ट और आधा चम्मच हरी मिरची पेस्ट डाले ।

अब उस मे आधा छोटा चम्मच लाल मिरची पावडर मसाला , आधा छोटा चम्मच गरम मसाला, एक छोटा चम्मच टमाटर , एक बडा चम्मच दही और नमक स्वादानुसार डाले ।

आप सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करे। जब तक ये अच्छे से आपस मे मिल ना जाये ।

अब इसे एक तरफ रख दे और तेल गरम करे। मछली को धोने के बाद अधिक पाणी को निकाल दे ।

मछली को मिश्रण मे अच्छी तरह से मिला लेे। एक प्लेट मे ब्रेड क्रम्स और तील के बीज को और मछली को मिला ले। ताकी मछली पे ब्रेड क्रम्स और तील के बीच की परत चढ जाये ।

अब मछली को तेल मे तले मछली बहुत जल्दी पक जाती है । तो ध्यान रखिए सूनहरी रंग कुरकुरीत फिश फ्राय मसाला तैयार है ।तो इसे निकाल कर बाजू मे रख दे ।

चटणी बनाने के लिए एक मिक्सर ब्लेंडर मे एक गुच्छा पुदिना ले, हरा धनिया साथमे मूंगफली थोडीसी , सोफ नमक , थोडासा आद्रक लसून मिक्सर मे अच्छी तरह पीस करले और इस तरह आप कि चटणी भी तयार है ।

Fish fry masala recipe in Hindi and फिश फ्राई मसाला रेसिपी हिंदी। garam pani peene ke fayde.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *