Mutton Keema recipe in Hindi

Mutton Keema recipe in Hindi

मटन कीमा रेसिपी हिंदी

ingrediant

250 gm मटन कीमा

टमाटर दो

प्याज दो

धनिया पावडर दो चम्मच

तेल आवश्यकतानुसार

हलदी आधा चम्मच

आलू तीन

गरम मसाला पावडर एक चम्मच

लाल मिरची पावडर तीन चम्मच

नमक स्वादानुसार

अद्रक लसूण पेस्ट पाच चम्मच

धनिया पत्ता आधा कटोरी

हरी मिरची 3

read more – fish fry recipe in hindi.

mutton keema recipe in hindi

Method –

खटीक से मटन का कीमा अच्छी तरह से बनाकर लाइए। सबसे पहले कीमा को साफ कर दीजए ।

अब प्याज , टमाटर, हरी मिरची को बारीक काट लीजिए । आलू को छीलकर तुकडो मे काट लीजिए ।

कढाई मे तेल डाल कर गरम किजिये । अब उसमे गरम मसाला पावडर डालकर भुनी ये । अब बारीक कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च डालकर भूनीये ।

अब इसमें अद्रक लसुन का पेस्ट डालकर भुनीये ।

अब हल्दी , लाल मिरची पावडर , धनिया पावडर डालकर मिलाये । अब इसमें मटन कीमा डालिए ।

अब किमा डालकर 15 मिनट तक पकाये । उसके बाद कटा हुआ आलू, टमाटर डालकर मिलाये और 15 मिनट तक पकाये ।

अब बारीक कटा हुआ धनिया पत्ता डालकर मिलाये। स्वादिष्ट गरमागरम हैदराबादी कीमा तयार है ।

mutton Keema recipe in Hindi and मटन कीमा रेसिपी हिंदी एक्सप्लेन इन डिटेल। Zika virus in hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *